देघाट में धूमधाम से मनाया गया शहीद दिवस, मुख्य अतिथि विधायक सल्ट महेश जीना के पुत्र एड. करन जीना ने दी श्रद्धांजलि।

भिकियासैण/स्याल्दे। 19अगस्त को देघाट में मनाया जाने वाला शहीद दिवस आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह से ही दूर दराज से सैकड़ों लोग शहीद स्मारक देघाट पर पहुँच कर शहीद हरिकृष्ण उप्रैती व हीरामणि बड़ौला जी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें बारी बारी से नमन किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सल्ट महेश जीना की पत्नी अंजू जीना सुपुत्र एड.करन जीना ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा देघाट के बीर शहीदो को यहां की जनता कभी उनके बलिदान भूल नही सकती, उसका का ही प्रतिफल आज इस स्मारक स्थल में सैकड़ों की भीड़ उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।

उसके पश्चात मल्ली बाजार देघाट में गोली काण्ड स्थल पर श्रद्धांजलि प्रदान करने के बाद आर्य इण्टर कॉलेज देघाट के खेल मैदान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि तथा महिला मंगल दल की महिलाऐं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। वहीं इस दौरान विधायक सल्ट प्रतिनिधि एड.करन जीना ने देघाट में केन्द्रीय विद्यालय को जाने वाली जीप रोड का भी विधिवत उद्घाटन किया। आयोजित कार्यक्रम में चंदन मनराल एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई, तथा स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के परिजनों तथा आश्रितों को भी मंच पर शाँल ओढकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में महिला मंगल दलों की महिलाओं को पुरस्कार सामाग्री भी बितरित की गई।

कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कमाण्डर यशवंत सिंह बंगारी, बिधायक प्रतिनिधि के रुप में एड. करन जीना, अन्जू जीना, कैप्टन उत्तम सिंह पटवाल, भैरव दत्त, अशोक तिवारी, पूरन रजवार, देवी दत्त शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, कैलाश लखेड़ा, प्रवीन कुमार, दर्शन जोशी, सुरेंद्र गोयल, हरिदत्त बलोदी, पूरन बंगारी, भगवत सिंह, बिरेंद्र रावत, पूरन भृकनी, हीरा सिंह, रमेश दानी, भवान गिरी, नारायण सिह बंगारी, हरीराम आर्या, हरीश बंगारी व सुरेन्द्र घुघत्याल मीडिया प्रभारी दर्शन जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक तिवाडी बासवा नन्द, पूरन पंचोली, रजनी पपनोई, भैरव दत्त ढौढियाल, हरीदत्त वलोदी, देवीदत्त शर्मा, रामानन्द अग्रवाल, गोरी दत्त रमेश दानी, बीरेन्द्र रावत, मनोज लिह, नरेश उपाध्याय, बी. डी. शर्मा, सरिता मावडी, युवा मोर्चा नरेन्द्र बिष्ट, नन्दन सिह, हरीश रावत, योगेश जोशी, भुवन गिरी, बाला दत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष चित्रकूट केलाश लखेडा, सल्ट मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा, राधिका शर्मा, इन्दर कत्युरा, दिनेश राम, भूपाल नेगी, भगवत सिह, भूपेन्द्र सिह प्रधान सहित महिला समूह सहित भारी संख्या में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



















