मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एंव विज्ञान शोध समिति द्वारा नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के सहयोग से एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में हुआ युवा संवाद परिचर्चा।

भिकियासैंण/अल्मोड़ा। मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति द्वारा नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के सहयोग से एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में युवा संवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सुशील जोशी ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाट्न किया। प्रधानमंत्री मोदी जी के पंच प्राण के आवाहन पर एडम्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने विचार रखें। छात्राओं ने विकसित भारत कैसा होगा, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुट तथा नागरिकों के द्वारा अपने कर्तव्य का पालन पर बड़े मुखर स्वर से तथ्यों के आधार पर अपनी बात कही।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सुशील जोशी ने कहा कि युवा अपने काम पर फोकस करके ही देश को विकसित भारत बना सकता है। प्रतिष्ठित कवियत्री व एडम्स इंटर कॉलेज की अध्यापिका डॉ. दीपा गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण के विषय में अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा। संस्था के सचिव कमल पांडे ने महिलाओं को स्वरोजगार से किस प्रकार आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, उस पर अपने विचार रखें। युवा संवाद में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में रितिका, आस्था, किरन, कोमल, जया आदि शामिल थी। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती एम मनी और युवा चित्रकार श्वेता सिंह ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा उद्यमी नमिता टम्टा के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!