मोटर मार्ग मोहान रामनगर के बीच धनगढ़ी गधेरा बना जी का जंजाल, 3 घंटे से यात्री रहे परेशान, शासन-प्रशासन को खूब कोसा।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) मोहान व रामनगर मोटर मार्ग के धनगड़ी नाला काफी उफान के चलते यातायात काफी प्रभावित रहा। सुबह से ही तेज बारीश के चलते लोग वाहनों में बैठक कर उफनाऐ नाले का कम होने का इंतज़ार करते रहे। इस उफनाऐ नाले में कई घंटे फंसे व्यापार संघ अध्यक्ष स्याल्दे दर्शन जोशी ने बताया कि आये दिन बरसात के इस मौसम में यात्रियों को फंसना पड़ता है। इस दौरान वाहन स्वामियों, यात्री व परीक्षार्थी इस नाले के दोनों ओर घंटो इंतजार में अपने गंतव्य स्थानों में समय से नहीं पहुँच पाते।
उन्होने कहा कि तीन साल से यहां फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य कछुवे की चाल चल रहा है, लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे दे रहा है, इससे लगता है, आपसी सांठ-गांठ जरुर होगी। आज ज्यादातर परीक्षा देने वाले विद्यार्थी व यात्री परेशान थे। उन्होने कहा शीघ्र ही इस फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं हुआ तो स्कूली बच्चों व बीमार लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। आज पहाड़ में रहने वाले आम लोगों का आना-जाना दुर्भाग्य पूर्ण बन रहा है, उन्होने शीघ्र ही इसका निर्माण करने को कहा है।