मेरी माटी, मेरा देश अभियान, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन।

भिकियासैण/अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा सहित अल्मोड़ा पुलिस ने बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में दीप प्रज्जवलित किए। देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करने के लिए भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरु किया गया है।

इसी क्रम में श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश की आजादी में अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में दीप प्रज्जवलित कर उनके बलिदान को याद किया गया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम किये जाएगें। हर घर तिरंगा अपील की, साथ ही एसएसपी द्वारा जनपदवासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई ‌।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!