राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में अभिभावक शिक्षक परिषद का हुआ गठन।

शीतलाखेत (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में सत्र 2023-24 के ‘अभिभावक शिक्षक परिषद’ के गठन हेतु आज शनिवार को महाविद्यालय सभागार में प्राचार्य प्रो. ललन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक आम बैठक आहूत की गई, जिसका शुभारम्भ सभी मंचासीन मुख्य अतिथि नारायण सिंह बिष्ट (सरपंच) अति विशिष्ट अतिथि विपिन चन्द्र पाठक (सांसद प्रतिनिधि) गणेश पाठक व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतलाखेत, महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वालित कर किया गया।

बैठक में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गाकर माँ सरस्वती को नमन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी व समारोहक डॉ. प्रकाश चन्द्र जाँगी द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का परिचय देते हुए बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा ‘स्वागत गीत’ की प्रस्तुति की गई। जांगी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा, अभिभावक शिक्षक परिषद गठन, कार्यकारिणी के कर्तव्य व महाविद्यालय में संचालित विविध शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के शैक्षिक उन्नयन व सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित ‘अभिभावक शिक्षक परिषद’ की आम बैठक की महत्ता बताते हुए सभी अतिथि व अभिभावकों के सहयोग हेतु आह्वान किया गया। तत्पश्चात् सर्वसम्मति से कार्यकारिणी में संरक्षक – महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एल. पी. वर्मा, अध्यक्ष श्रीमती शोभा देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती गंगा देवी, सचिव/मंत्री – डॉ. प्रकाश चन्द्र जाँगी असिस्टैन्ट प्रों. संस्कृत, उपमंत्री भुवन सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट मनोनीत किए गए।

कार्यकारिणी के गठन के उपरांत चयनित मनोनीत पदाधिकारियों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की प्रगति व शैक्षिक उत्थान हेतु यथासम्भव योगदान देने की घोषणा की गई। साथ ही कार्यकारिणी के कर्त्तव्यों को पूर्ण मनोयोग से पूर्ण करने हेतु शपथ ली गई। डॉ. मंजरी जोशी द्वारा सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर नरेन्द्र सिह विष्ट, रमेश सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन जोशी, प्रकाश सिंह विष्ट, हरीश जोशी , पंकज पाठक, दिनेश पाठक तथा महाविद्यालय के प्रो. अनुपम तिवारी, डॉ. मंजरी जोशी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. प्रकाश चन्द्र जाँगी, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, हेमंत मनराल, विनोद रतन, समस्त छात्र छात्राएं व अन्य अभिभावकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!