राजकीय महाविद्यालय कुणीधार मानिला में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु हुआ कार्यक्रम।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कूणीधार मानिला में सत्र 2023-24 में नव -प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु एनईपी 2020 के अंतर्गत अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेफाली सक्सेना व संचालन व संयोजन डॉ. रेखा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शेफाली सक्सेना द्वारा एन. ई. पी 2020 के तहत लागू पाठ्यक्रम, विभिन्न सेमेस्टर के मेजर एवं माइनर विषयों तथा वोकेशनल व को- करिकुलर कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने क्रेडिट सिस्टम तथा प्रत्येक वर्ष सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर प्राप्त होने वाली सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री से संबंधित बिंदु से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर विकास दुबे ने नव प्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों तथा अनुशासन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासित जीवन का हमारे भविष्य निर्माण में अहम योगदान है, और स्वतंत्रता एवं आत्म अनुशासन का संतुलन महाविद्यालय जीवन में अति आवश्यक है।

इसके साथ ही महाविद्यालय की रोवर एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ. संतोष पंसारी ने संबंधित प्रकोष्ठ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी ने एनएसएस की स्थापना कैंप आयोजन तथा इसके भावी महत्व के विषय में बताया। एंटी- ड्रग सेल प्रभारी डॉ. रेखा ने उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया, व छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग और पुस्तकालय संबंधित विभिन्न सुविधाओं एवं संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी। भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. जितेंद्र प्रसाद द्वारा छात्र-छात्राओं को भावी जीवन में आगे बढ़ाने तथा सफल होने हेतु शिक्षा के महत्व उसके आत्मसातीकरण पर बल दिया तथा छात्रों को ‘पात्र’ सामान बनकर अधिकाधिक शिक्षा एवं अनुभव ग्रहण करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी हॉबी तथा भावी जीवन के उद्देश्य के विषय में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















