राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में मतदाता जगरुकता व मतदाता साक्षरता के हुए कई कार्यक्रम।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में मतदाता जागरुकता फ़ोरम व मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। महाविद्यालय की संरक्षिका एवं प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में मतदाता शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. पूनम ने बताया कि लोकतंत्र में मतदान की भूमिका प्रमुख हैं, मतदाता को निष्पक्ष निर्भीक होकर जाति, वर्ग, और धर्म से ऊपर उठकर अनिवार्य रुप से सभी को मतदान करना चाहिए।

राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुम्मयां ने नव मतदाताओं को मताधिकार की जानकारी देते हुए कहा कि मतदाता ही जनतंत्र का आधार स्तंभ होता है, और जागरुक मतदाता ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कॉलेज एम्बेसडर दीपक व दिव्या के द्वारा महाविद्यालय के समस्त छात्राओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई और महाविद्यालय के समस्त परिवार एवं सभी छात्राओं ने शपथ ग्रहण करते हुए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था बनाए रखने व लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य, प्राध्यापकों में डॉ. रुपा यादव, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉक्टर केतकी तारा, नोडल अधिकारी डॉक्टर पूनम के साथ ही समस्त कार्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण












