समाजसेवी संगठन हल्द्वानी 15 अगस्त को करेगा, 5 विद्यालयों को सामान दान में भेंट।
हल्द्वानी (नैनीताल) स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को समाजसेवी संगठन हल्द्वानी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल ओखलढुंगा, भीमताल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया मेहता, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओखलढुंगा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया बोर विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में 200 चॉकलेट, 200 बिस्कुट, 200 फ्रूटी, दान में देगा।
सभी सामाग्री हेमंत गोनिया के नेतृत्व में व कमल कफलटिया निर्देशक सिडकुल लिबास रेडीमेड के मयंक शर्मा व्यवसाई मोहन शर्मा द्वारा दिया जायेगा। समाज सेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड में विगत कई वर्षों से स्कूलों मैं पेंट, पानी की टंकिया, टुल्लू पंप, पंखे, मेज कुर्सियां, लाउडस्पीकर, पर्दे, कूलर, जूते, स्वेटर, कपड़े, ट्रैकसूट के साथ ही विकलांगों को कृत्रिम अंग गरीबों को इलाज के लिए धनराशि वह दवाईयां, ब्लड निशुल्क उपलब्ध कराता है।
इसी के अलावा संगठन अन्य सामग्री भी दान करता है। संगठन के पास कोई एनजीओ नहीं है, और न ही कोई सरकारी मदद है, सभी आपस में मिलकर लोगों के सहयोग से मेहनत और ईमानदारी से काम करते है। संगठन ने सभी लोगो से जुड़कर समाज हित में दान कर पुण्य के भागीदार बनने को कहा हे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण



















