डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के छात्र-छात्राओं ने डॉ. रजनी शर्मा के नेतृत्व में किया भूगोल विषय पर शैक्षिक भ्रमण।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को डॉ. रजनी शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर के नेतृत्व में भूगोल विषय के पाठ्यक्रम ‘के अनुसार चौखुटिया मुख्य बाजार का भौगोलिक सर्वेक्षण, अग्नेरी माता मंदिर, राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में प्रशासनिक भवन, भूगोल प्रयोगशाला लैब, महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का शैक्षिक भ्रमण किया। वहीँ प्राचार्य व समस्त स्टाफ से भी छात्र-छात्राओं ने आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

इसके पश्चात छात्र-छात्राएं भौगोलिक सर्वेक्षण हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट में पहुंचे वहां पर विज्ञान विभाग की जंतु विज्ञान लैब, भौतिक विज्ञान लैब, वनस्पति विज्ञान लैब, जंतु विज्ञान लैब आदि का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की, तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कक्षा कक्षा का भी सर्वेक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट, एवं योगदान आश्रम द्वाराहाट में भ्रमण कर जानकारी ली। डॉ. रजनी शर्मा ने बताया कि यह भौगोलिक सर्वेक्षण छात्र-छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि के लिए सहायक रहा। इस सर्वेक्षण में बीए तृतीय वर्ष के छात्र करण सिंह मावड़ी, करण नाथ, सूरज गिरी एवं छात्राओं में दीक्षा नैलवाल, गरिमा सनवाल, हेमा, प्रीति, पूरन सिंह आदि उपस्थित रहे। सर्वेक्षण के द्वारा छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र की भौगोलिक जानकारियां प्राप्त की।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















