एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए/बीएससी/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य हुआ आज से शुरु।

हल्द्वानी। एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए/बीएससी/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-24 का शिक्षण कार्य आज दिनांक 10 अगस्त 2023 से आरंभ किया गया। शिक्षण सत्र के आरंभ दिवस में सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग व इंडक्शन मीटिंग महाविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें न्यू एजुकेशन पॉलिसी के विविध आयामों पर चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं को किस प्रकार आगामी शिक्षण सत्र में अध्ययन कार्य को सुनिश्चित किया जाना है, उसके संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

छात्र-छात्राओं को आकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के बारे में तथा क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए राष्ट्रीय ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल एन. पी. टी. ई. एल. तथा स्वयं पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कोर्स को करने के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर प्रोफेसर अमित कुमार, डॉ नवल किशोर लोहनी, डाॅ नीता पांडे, डॉक्टर नीरु गुप्ता, डॉक्टर सुरेंद्र धपोला, डॉक्टर चारु चंद्र डोडियाल, डॉ. राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










