नगर पंचायत भिकियासैंण में सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के संकुल स्तरीय खेल कूद शुरु।

भिकियासैंण। नगर पंचायत भिकियासैंण में आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरु हुई, जिनमें संकुल के कुल आठ विद्यालयों से कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला और चक्का फैंक आदि की प्रतियगिता आयोजित की गयी। खेलो में डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

संकुल प्रमुख महेंद्र पाल ने बताया कि इन संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के द्वारा चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। कुल आठ विद्यालयों में सराइंखेत, नेल, मानिला, देघाट, वल्मरा, स्याल्दे, भिकियासैंण, भतरौंजखान के बच्चे अपने प्रधानाचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ प्रतिभाग करने पहुंचे हैं। यहाँ रा. इ. का. भिकियासैंण के खेल मैदान में आयोजित खेलों में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से मुख्य अतिथि लीला बिष्ट जिलाध्यक्ष भाजपा ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि एड. करन जीना सुपुत्र विधायक सल्ट महेश जीना ने सौ मीटर की दौड़ से खेलों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सेवा निवृत्त अध्यापक गोपाल सिंह, संघ जिला शारीरिक प्रमुख दीपक शर्मा, संजय मनराल, जतिन, सकुल प्रमुख महेंद्र पाल सिंह आदि ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा कि सभी बच्चों को खेल भावना से खेलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जगत पाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवस्थापक शंकर दत्त फुलारा ने की।

सभी विद्यालयों से पूजा बिष्ट, बीना सौंटियाल, महेंद्र, गिरीश, ललित मनराल, शंकर दत्त, दलीप, ऊमा, रीता, भावना, पूजा, शेखर जोशी नरेंद्र,सुषमा, मनोज पपने, आरती हिमानी, मोहन सिंह राणा आदि सहयोगी रहे। समाचार लिखे जाने तक सौ मीटर दौड़ में बालक शिशु वर्ग में मानिला के आदर्श ने बाजी मारी व बालिका शिशु वर्ग में ममता देघाट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग (6-8) में योगेश मानिला व बालिका भिकियासैंण की हेमा ने बाजी मारी। अन्य प्रतियोगिताएं अभी जारी हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!