देघाट पुलिस ने सड़क पर गिरे पेड़ को हटाकर अवरुद्ध हुए यातायात को किया सुचारु।

भिकियासैण/स्याल्दे। देघाट क्षेत्रांतर्गत उदयपुर के पास रोड पर 2 पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की सूचना पर उपनिरीक्षक जीवन सिंह सामंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर वुडन कटर की मदद से पेड़ काटकर हटाया गया, और यातायात सुचारु करवाया गया। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर फंसे वाहनों को पुलिस बल द्वारा उनके गंतव्य को रवाना किया गया।
इस समय यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस की इस तत्परता से वाहन चालक व यात्रियों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस के कार्यों की सराहना भी की।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















