जिलाधिकारी ने देघाट के तालेश्वर में लगाई चौपाल सुनी कई जन समस्याएं।

भिकियासैण/स्याल्दे। जिलाधिकारी अल्मोड़ा बिनीत तोमर ने देघाट के तालेश्वर में चौपाल लगाकर कई जनसमस्याएं सुनी। स्याल्दे बिकास खण्ड के प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर तालेश्वर में जाकर जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें सड़क, पानी, बिजली, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की समस्या, किसान सम्मान निधि, आदि समस्याएं प्रमुखता से उठाई गई।

ग्राम प्रधान सुरमोली ने तालेश्वर में पेयजल आपूर्ति प्रर्यटन क्षेत्र घोषित करने तथा लालनगरी ग्राम प्रधान द्वारा बिजली के पोलो की समस्या, भरसोली में पेयजल समस्या गंदा पानी आने, देघाट घटगाड मोटरमार्ग की दयनीय दशा, देघाट नारायण मंदिर देघाट गणतखाल उप्राडी मोटरमार्ग कलियालिंगुड, उप्राडी, चिंन्तोली, कुलसीरा, भाबर, विद्यालयो के जीर्ण भवनों की समस्या, केन्द्रीय विद्यालय,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या देघाट स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरा, अल्ट्रासाउंड आदि समस्याएं प्रमुखता से उठी।

जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं पर मौके पर ही सम्बन्धित बिभागों को निस्तारित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा उप जिलाधिकारी भिकियासैण डॉ. गौरव पाण्डे, तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी, भाजपा जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार, ग्राम प्रधान शीला रावत, मंन्दिर समिति अध्यक्ष भजन दत्त पंन्त, ख्यालीराम पंन्त, नारायण सिंह, धर्मानन्द शर्मा, देवेन्द्र सिंह रावत, कुन्दन लाल, अशोक तिवारी, महेंद्र बंगारी, बाला दत्त शर्मा, डबर सिंह, भगवान गिरी, गोबिंद सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!