राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भिकियासैंण की कार्यकारिणी ने दिया खंड शिक्षा अधिकारी को समस्याओं के निराकरण का मांग पत्र।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक भिकियासैंण कार्यकारिणी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता से मिलकर शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु एक मांगपत्र दिया। जिसमें शासनादेश के आलोक में विशिष्ट अवकाश, आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति कराने, मासिक परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को मुक्त रखने, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग विद्यालयों में कराए जाने के सुझाव प्रमुखता से दिये।

शिष्टमंडल में रा. शि. सं. के ब्लॉक संरक्षक बालादत्त शर्मा, अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, उपाध्यक्ष (महिला) अनीता तड़ागी, मन्त्री दिनेश देवतल्ला, संयुक्त मन्त्री मनोज मिश्रा, सं. मं. (महिला) हेमलता खत्री, सं. मन्त्री (महिला) रंजना नेगी थे। वही खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता ने विद्यालयों में शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय समस्याओं के हरसंभव निराकरण का आश्वासन देते हुए शिक्षकों से मनोयोग से नवाचारी शिक्षा प्रयोग का आह्वान किया। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर विज्ञान, साहित्य एवं मानविकी विषयों के शिक्षकों की अलग-अलग ग्रुपों में संगोष्ठी करने का सुझाव दिया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










