उत्तराखण्ड राजकीय शिक्षक संघ का कुमाऊँ मंडल का पंचम अधिवेशन हल्द्वानी में हुआ सम्पन्न।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड राजकीय शिक्षक संघ का कुमाऊँ मण्डल का पंचम अधिवेशन हल्द्वानी में सम्पन्न हो गया है। अधिवेशन में कुमाऊँ मण्डल के लगभग 2500 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और 1207 डेलीगेट्स ने मतदान कर नई कार्यकारिणी का चयन किया। अध्यक्ष पद पर डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया, उपाध्यक्ष पद हेतु महेन्द्र पटवाल व कृष्णा बिष्ट, मंत्री रविशंकर गुसाँई, संयुक्त मन्त्री शिवराज सिंह, ममता जोशी पाठक, सङ्गठन मन्त्री- प्रमोद मेहरा, कमला गुरुरानी, आय-व्यय निरीक्षक- हेमा पन्त विजयी घोषित किए गए हैं। डॉ. हेम जोशी मण्डलीय संरक्षक मनोनीत हुए। इस अवसर पर अपर निदेशक लीलाधर व्यास, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट हल्द्वानी, प्रान्तीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामन्त्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, संयुक्त मन्त्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण सहित कुमाऊँ मण्डल के छहों जनपद कार्यकारिणियों और सभी ब्लॉकों के पदाधिकारीगण और पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री डॉ. धनसिंह रावत आवश्यक मीटिंग के कारण उपस्थित न हो सके। शिक्षामंत्री ने फोन द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए शीघ्र पदोन्नति सहित अनेक लम्बित समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

इस दौरान उत्तराखण्ड हिन्दी-संस्कृत मञ्च के संरक्षक पी. सी. तिवारी और संयोजक बालादत्त शर्मा ने प्रान्तीय अध्यक्ष और महामन्त्री को संस्कृत शिक्षण व्यवस्था के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के विषय में मांगपत्र दिया। प्रान्तीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा गया है, उन्होंने इस दिशा में शीघ्र सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जताई है। इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र तिवारी, दिनेश उपाध्याय, भुवन भट्ट, संजय डौर्बी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!