उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव ने विगत रात्रि में बहे पनोद बरसाती नाले में मृत्यु पर प्रकाश फुलारा को सरकार से की मुवावजे की मांग।

भिकियासैण/रामनगर। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने सुन्दरखाल के पनोद में उफनते बरसाती नाले में एक यात्री प्रकाश फुलारा की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। दिल्ली से लोगों को गनोली (जालली) द्वाराहाट लेकर जा रहा टाटा सूमो गाड़ी देर रात सुन्दरखाल के पनोद में उफनते बरसाती नाले में फंस गई तथा बहने लगी। चीख-पुकार सुनकर गांव के गौरव, नीमा छिम्वाल ने किसी तरह से 6 लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन गाड़ी चालक तथा प्रकाश फुलारा गाड़ी में ही फंसे रह गए। पुलिस की सूचना पर फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर रेस्क्यू करने पहुंच गई। जिन्होंने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला। प्रकाश फुलारा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी दुखद मृत्यु हो गई। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने प्रकाश फुलारा की मौत पर दुःख जताते हुए शासन प्रशासन से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुये मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी में प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा है कि मौसम विभाग, शासन एवं जिला प्रशासन के अलर्ट के वावजूद भी देर रात गाड़ियों की आवाजाही होना आपदा प्रबंधन की पोल खोलता है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने स्थानीय प्रशासन से आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों में आपसी सामंजस्य बनाने की मांग की है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने पत्रकारों को बताया कि मृतक प्रकाश फुलारा 38 वर्ष की 4 बेटियां एक बेटा है। बेटे के फेफड़े में छेद है, जिसको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के लिए वह गांव जा रहा था। 38 वर्षीय मृतक प्रकाश फुलारा की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है, वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर किसी तरह अपने बूढ़ी मां व परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मृत्यु के बाद उसका पूरा परिवार अनाथ हो गया है‌। उपपा नेता प्रभात ध्यानी ने शासन प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा उसके अबोध बालक के इलाज का पूरा खर्चा उठाने, अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रियों की जान बचाने वाले गौरव,नीमा छिम्वाल सहित रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित करने की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!