पूर्व विधायक सल्ट स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना व पत्नी स्वर्गीय नेहा जीना की तृतीय पुण्यतिथि पर देघाट मंदिर परिसर में आयोजित की श्रद्धांजलि अर्पित।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के देघाट देवी मंदिर परिसर में विधायक सल्ट स्व. सुरेन्द्र जीना व उनकी स्वर्गीय पत्नी नेहा जीना जी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय जीना के पुत्र प्रतीक जीना व वर्तमान विधायक बड़े भाई मा. महेश जीना के द्वारा श्रद्धांजली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी राजनैतिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं व भाजपा कार्यकर्तांओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, अंजू जीना, जिला महामंत्री पूरन रजवार, जिला उपाध्यक्ष देवीदत्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, कैलास लखेड़ा, हरीराम आर्या, एड. करन जीना, हरीश बंगारी, हरीश बिष्ट, नारायण सिह बंगारी, अशोक तिवाड़ी, भैरव दत्त ढौडियाल, भूपाल सिंह, दर्शन जोशी, कैलाश लखचौरा, चन्दन मनराल, रजनी पपनाई, जानकी बंगारी, सरिता मावड़ी, हंसी सजवाण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















