नैनीताल से हल्द्वानी को आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों की पिकअप की टक्कर से हुई मौत।
हल्द्वानी। नैनीताल से हल्द्वानी को आ रहे स्कूटी सवार युवकों की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नैनीताल से आ रहे युवकों की स्कूटी UK 04AAF-2440 और पिकअप की आपस में भिड़ंत हो गयी, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक पिकअप के नीचे आ गये। बताया जा रहा है कि दोनों युवक काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआढूंगा के रहने वाले हैं। परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
यश बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी जवाहर ज्योति दमुवाडूंगा थाना काठगोदाम उम्र 20 वर्ष तथा शुभम जोशी पुत्र आनंद जोशी निवासी उपरोक्त उम्र-19 वर्ष नैनीताल से अपनी स्कूटी से आ रहे थे जो नैनीताल कि जा रही पिकअप संख्या UK04CA-7634 की चपेट में आ गए और गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को 108 वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा। जहां उपचार के दौरान घायल दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का घर में रो-रो कर बूरा हाल है।