मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल को दिलाई पंच प्रण शपथ।
भिकियासैण/अल्मोड़ा। वीर शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्जविल कर उनके सम्मान में शिलाफलकम पर पुष्पांजली अर्पित की। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज 14.08.2023 को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पंच प्रण शपथ दिलाई गयी।
इसके उपरांत एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा वीर शहीदों के सम्मान में उनके शिलाफलकम के समक्ष दीप प्रज्जवित कर पुष्पाजंली अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा भी वीर शहीदों के शिलाफलकम पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकी, पुलिस लाईन व फायर स्टेशनों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पंच प्रण शपथ ली गई l मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी कार्यक्रमों को भव्य तरीके से आयोजित कर आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए उनको देश प्रेम के लिए जागरुक कर अभियान को सफल बनाना हैं।