उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर देश के किसानों, मजदूरों से उत्तराखण्ड में माफिया राज के खिलाफ संघर्ष करने का किया आह्वन।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की यहां अल्मोड़ा में हुई बैठक में 9 अगस्त क्रांति दिवस पर देश में किसानों, मजदूरों एवं उत्तराखण्ड में चल रहे माफिया राज के खिलाफ संघर्ष शुरू करने का आह्वान किया गया। बैठक में उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों पर बड़े पैमाने पर माफियाओं के अवैध कब्जे से उत्तराखंडी अस्मिता खतरे में है, जिसके खिलाफ सब लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है।

उपपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा की अध्यक्षता एवं पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम के संचालन में हुई बैठक में उपपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का दावा कर रहे, हमारे देश में मजदूरों, किसानों के आंदोलन को निर्ममता से कुचल कर देश में चंद पूंजीपतियों की तिजोरियां भरी जा रही हैं। देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे ध्यान बटाने के लिए देश व उत्तराखण्ड जैसे हिमालयी राज्यों में भाजपा सत्ता में बने के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में भू-माफिया पहाड़, उत्तराखण्ड छोड़ो, नफरत नहीं रोजगार दो जन आंदोलन चलाया जा रहा है।

उपपा ने कहा कि 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय व अन्य क्षेत्रों में अनेक जन संगठन सम्मिलित रूप से अभियान चलाएंगे। अल्मोड़ा में 9 अगस्त को सुबह 11:00 बजे गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उपपा ने तमाम जन संगठनों, श्रमिक संगठनों, छात्रों, युवा, महिला, प्रबुद्ध जनों से अपने बैनर तले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बैठक में पार्टी की जिला महासचिव सरिता मेहरा, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, उछास की भावना पांडे, राजू गिरी, किरन आर्या, रोहित कुमार, महेश चंद्र आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!