संजीवनी विकास व जन कल्याण समिति रानीखेत द्वारा एलआईसी, एचएफएल की चौखुटिया में हुई कार्यशाला।

भिकियासैण/स्याल्दे। संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति रानीखेत द्वारा एलआईसी एच एफ एल (LIC HFL) साथी प्रोजेक्ट के तहत संगेला होटल चौखुटिया में शिक्षकों व अभिभावक संघ के लिए स्मार्ट कक्षाओं के संचालन विषयक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजकीय इंटर कॉलेज मासी के साथ साथ राजकीय इंटर कॉलेज पटल गांव के शिक्षकों व अभिभावक संघ के सदस्यों में राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया के शिक्षकों व अभि वाहक संघ के सदस्यों तथा बालिका इंटर कॉलेज चौखुटिया के शिक्षकों व अभिभावक ने भी प्रतिभाग किया। इसी के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज खीडा के शिक्षकों व अभिभावक, जूनियर हाई स्कूल कोटयुडा के शिक्षकों व अभिभावक ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संजीवनी संस्था के सचिव महेश घुघत्याल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व कार्यक्रम परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा यह परियोजना LIC HFL CSR द्वारा वित्त पोषित है, यह उन्हीं का मार्गदर्शन इस परियोजना के संचालन से मिला है, साथ ही उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। इस परियोजना के माध्यम से अल्मोड़ा जनपद के 25 विद्यालयों व उधम सिंह नगर के 15 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज कक्षाएं स्थापित की गई हैं, 40 विद्यालयों को स्मार्ट कक्षाएं संचालन के लिए स्मार्ट टेलीविजन सोलर, इनवर्टर, ग्रीन चौक, पट्टी बोर्ड व ई कंटेंट दिया गया है। कार्यशाला में अभिजीत जॉन जोजफ द्वारा एक विस्तार पूर्वक प्रस्तुतीकरण दिया गया प्रस्तुतीकरण में प्रतिभागियों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया जिसमें हेमचंद्र सिंह, दिनेश चंद्र सिंह, राजीव, दीपा, पूजा आदि ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!