विकासखंड सल्ट के खुमाड़ बीआरसी में 6 दिवसीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के तहत हुई शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखण्ड सल्ट में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान और स्कूल सैफ्टी पर आधारित छः दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरु हो गया है। प्रशिक्षण के शुरुआत में प्रार्थना, निपुण गीत, निपुण प्रतिज्ञा, दीप प्रज्ज्वलन से हुई, तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन और प्री टेस्ट प्रतिभागियो से करवाया गया। विकासखण्ड-सल्ट के चार केन्द्रो पर कुल 128 प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहें हैं। राजकीय इण्टर काॅलेज मानिला, खुमाड़, भौनखाल का बीआरसी सभागार खुमाड़ में आयोजित किया जा रहा है।

मास्टर ट्रैनर्स कमलेश हरबोला, सोनी उपाध्याय, मोहन सिंह बिष्ट, अभिषेक, कुमुद जोशी, स्वदेश शर्मा, पवन कुमार, प्रेम सिंह रावत, सुरेश रिखाड़ी, अनिल जोशी, नीलम नेगी, दिवाकर यादव और नवनीत चौहान द्वारा निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओ, मौखिक भाषा विकास एवं ध्वनि जागरूकता पर पहले दिन चर्चा परिचर्चा की। नोडल अधिकारी रवीन्द्र सत्यवली, मोहन चन्द्र मिश्रा, मोहन सिंह रावत और माधो सिंह ने अपने-अपने केन्द्रो पर अपने सम्बोधन में एफएलएन के महत्वपूर्ण पक्षों पर चर्चा की, और आधारभूत शिक्षा में नैतिक मूल्यो पर जोर देने की बात कही।

प्रशिक्षण को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून के सहायक निदेशक डाॅ. कृष्णानन्द बिल्जवाण ने भी गूगल मीट के माध्यम से सम्बोधित किया।इ स गूगल मीट का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा की ओर से किया गया, जिसका संचालन डायट प्रवक्ता डाॅ. हेमचन्द्र जोशी ने किया।