भिकियासैण-चौखुटिया मोटर मार्ग के केदार बाजार में बाईक सवार टकराया बस से, हालत गंभीर होने पर पहुँचाया हायर सैन्टर।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) भिकियासैंण – चौखुटिया मोटर मार्ग पर एक बाइक सवार बस से जा टकराया, जिसे गंभीर हालत में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रामनगर से जेएमओयू की बस संख्या यूके 04पीए 0360 चौखुटिया की ओर जा रही थी। चौखुटिया में स्वर्णकार की दुकान में काम करने वाला कारीगर दीपक बर्मा 20 वर्ष पुत्र गजेन्द्र शाह निवासी ग्राम पोस्ट सिरोना थाना सिकारगंज बिहार विपरीत दिशा से अपनी बाइक संख्या यूके 01सी 5618 से भिकियासैंण की ओर आ रहा था जो कि 2:30 बजे के आसपास केदार बाजार से 100 मीटर आगे बस से टकरा गया, जिसे 108की मदद से गंभीर हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया, जहां डॉ. हफीजा, डॉ. निलेश गिरी (सर्जन), डॉ. राजेन्द्र तोमर ने प्राथमिक उपचार किया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है ।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

