अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में उदीयमान खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उदीयमान खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज शनिवार से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण के खेल मैदान में शुरु हो गया है। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शेर सिंह और ब्लॉक खेल समन्वयक पूरन चन्द्र ने किया। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 14 वर्ष से 23 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर रहे रहे हैं।
प्रथम दिवस 14 से 17 और 17 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। द्वितीय चरण में 19 से 21 और 19 से 23 आयुवर्गीय खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्द्धाएं सम्पन्न होंगी। उद्घाटन सत्र में बालादत्त शर्मा, जाहिद हुसैन, हरीश मनराल, देवेन्द्र रावत, आशीष वर्मा, आदेश चौहान, तुषार काण्डपाल, हरिभूषण उनियाल, राजेन्द्र मनराल, सतीश चंद्र, नवीन चन्द्र, अशोक कुमार, तसलीम, इन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, रविशंकर फुलोरिया, प्रेम लता जोशी, सुनीता बुधोड़ी, सुनीता खाती, निकिता कन्याल सहित ब्लॉक के सभी व्यायाम शिक्षकों के साथ ही लगभग 260 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।