अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को मात्र 1 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

लमगड़ा (अल्मोड़ा)। लमगड़ा जिला अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा आकर एक तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पोती जो अल्मोड़ा कम्प्यूटर कोर्स के लिए आयी थी, धारानौला मल्ला ओढ़खोला के पास एक लड़के ने उसका हाथ खींचकर अपने साथ ले गया जिसके साथ उसके द्वारा गलत नियत से छेड़खानी की गई, तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में तत्काल अभियुक्त नफीस के विरुद्ध धारा 354/506 भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश हेतु छानबीन शुरु की गई।

पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए उपरोक्त अभियोग के अभियुक्त नफीस को एफ. आई. आर. पंजीकृत होने के मात्र 1 घंटे के भीतर मारुति वर्कशॉप धारानौला के पास से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई । अभियुक्त को बिना सत्यापन किराये पर रखने वाले मकान मालिक के विरुद्ध 10,000 रुपए की कोर्ट चालानी कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त नफीस उम्र 30 वर्ष पुत्र रहीस निवासी- इंदिरा नगर वार्ड नंबर 22 बड़ी मस्जिद के पास हल्द्वानी नैनीताल हाल निवासी धारानौला अल्मोड़ा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुश्री हेमा कार्की कोतवाली अल्मोड़ा, हे. कानि. श्री आनन्द नबियाल कोतवाली अल्मोड़ा, कानि. श्री हिमांशु कोतवाली अल्मोड़ा शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!