राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों पर जागरुकता अभियान चलाया।

शीतलाखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में जागरुकता हेतु “नशामुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने भाषण में “नशा मुक्त भारत अभियान” के लक्ष्य और उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

निबंध प्रतियोगिता में दिया कांडपाल, पायल आर्या, विनीता आर्या ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अनीता कांडपाल, शिवानी चौहान, निकिता कांडपाल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगितायों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजरी जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. अनुपमा तिवारी, डॉ. सीमा प्रिया, डॉ. दीपिका आर्या, डॉ. खीमराज जोशी, डॉ. ईशान गैरोला एवं श्री प्रवीण बोरा, श्री कमल बनकोटी, श्री अनुज कुमार और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।