विकासखंड सल्ट का बुनियादी साक्षरता, व सेफ्टी आधारित प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखण्ड सल्ट में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान और स्कूल सेफ्टी पर आधारित छः दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम चक्र का समापन शनिवार को हो गया है। प्रशिक्षण में बुनियादी भाषा के विभिन्न घटको, गणितीय सम्प्रेषण और स्कूल सैफ्टी पर छः दिनों में गतिविधियो के माध्यम से चर्चा परिचर्चा हुई। विकासखण्ड सल्ट के चार केन्द्रो पर कुल 128 प्रतिभागियो ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। राजकीय इण्टर काॅलिज मानिला, खुमाड़, भौनखाल का बीआरसी सभागार खुमाड़ में सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर कमलेश हरबोला, सोनी उपाध्याय, मोहन सिंह बिष्ट, अभिषेक, कुमुद जोशी, स्वदेश शर्मा, पवन कुमार, प्रेम सिंह रावत, सुरेश रिखाड़ी, अनिल जोशी, नीलम नेगी, दिवाकर यादव, नवनीत चौहान रहे।

सभी प्रतिभागियो को प्रशिक्षण माड्यूल,जूट बैग और विद्यालय के लिए निपुण अभ्यास पुस्तकें वितरित की गई। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षण को सदैव पुनर्बलन प्रदान करता है, और शिक्षक इसका भरपूर उपयोग अपने विद्यालयो में करेगें।कार्यक्रम समन्वयक दिनेश शर्मा ने बताया कि अगले चरण का प्रशिक्षण भी चारो केन्द्रो पर आयोजित किया जाएगा।