लोक निर्माण खंड विभाग रानीखेत के भिकियासैंण में कार्यरत बेलदार मदन सिंह ने पंखे मे लटक कर लगाई फाँसी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा रानीखेत।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) लोक निर्माण खंड विभाग में चतुर्थ श्रेणी कार्यरत एक कर्मी ने कमरे में फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, सूचना पाकर पुलिस टीम व राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण खंड विभाग रानीखेत के भिकियासैण में कार्यरत मदन सिंह रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरुड़ी (कनोली) विकास खंड ताड़ीखेत, तहसील भिकियासैंण अपने किराये के कमरे में पत्नी सहित दो बच्चो के साथ वार्ड न.-2 किनारी बाजार भिकियासैंण में रहता था। इस दौरान मृतक के बच्चे दूसरे कमरे में सोये हुए थे, कि अचानक आज सुबह बन्द कमरे में पंखे में लटकी उसकी लाश मिली। तत्काल सूचना पाकर ए. एस. आई. विजय रावत ने अपनी टीम के साथ शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये रानीखेत भेज दिया। बताया गया है, कि मृतक का इसी वर्ष विभाग में प्रमोशन होना था, लेकिन इससे पहले मृतक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!