भवन स्वामी हेम सती के आवासीय मकान के ऊपर विद्युत विभाग की टू-फेस लाईन के गुजरने से काफी है परेशान, विद्युत विभाग की लेट लतीफी से आये दिन बना खतरा।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) छत के ऊपर से विद्युत टू-फेस लाईन के गुजरने से भवन स्वामी परेशान है, उन्होने विभाग से उक्त लाईन को हटाकर निःशुल्क लाईन लगाने की मांग की है। तहसील भिकियासैण के हेम सती निवासी ग्राम व पोस्ट उगलिया विष्ट ने उल्लेख किया है कि मेरे मकान के छत से टू फेस लाइन गुजर रही है, जो आये दिन खतरनाक साबित हो रही है।

यह लाइन पहले मेरे मकान के सामने थी, किसी के द्वारा कहे जाने पर मेरी अनुपस्थिति मे यह लाइन मेरे घर की तरफ डाल दी गई, जब मैंने लाइन मैन से हटाने को कहा तो उसने कहा इसका खर्चा लगेगा, उसके बाद मैंने 18 नवम्बर 2022 को विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा ग्राम गुजरगडी मे लगाये गये शिविर मे जेई साहब को अवगत कराया, लेकिन कोई क्रार्य वाही नही हुई, फिर मैंने 27/05/2023 को अधिशासी अभियंता को फिर पुनः लिखित शिकायत दी, उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, उसके बाद मैंने 13/09/2023 को माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की, जिसमें मुझे 15/05/2023 को उत्रराखण्ड पावर कारपोरेशन की तरह से एक पी डी एफ प्राप्त हुई जिसमें उन्होंने मुझे 10,922₹ जमा करने को कहा। उन्होने कहा है मेरी समझ मे यह नहीं आया कि बिना साइट पर आये हुए यह इस्टिमैट कैसे बनाकर भेज दिया, मेरे वहां पर न तो तार का खर्च है, ओर न हीं बिजली के खम्भे का, सिर्फ जो खम्भा मेरे घर की तरफ को लगाया गया है वह वहां से हटाकर पुरानी जगह लगाया जाना है। इस कार्यवाही से श्री सती काफी आहत है, उन्होने शीघ्र ही विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!