आंगनबाड़ी में बच्चों के पढ़ने के लिए दिए कुर्सी-टेबल, जताया विधायक जीना का आभार।
भिकियासैंण/स्याल्दे। उत्तराखण्ड प्रदेश के अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे तहसील अंतर्गत गांव परथोला में बाल विकास मंत्रालय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बच्चों के खेलने के लिए खिलौने दिए गए हैं। उत्तराखण्ड की धामी सरकार प्रदेश में भिन्न भिन्न खेलों के जरिये बच्चों को आगे बढ़ने का मौका देती रही है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड सरकार के बाल विकास मंत्रालय ने आंगनवाड़ी के माध्यम से सभी गॉंव तक बच्चों को खेलने के लिए खिलौने पहुंचाने का काम किया है। आंगनवाड़ी में कार्यरत रेखा वर्मा ने बताया कि स्याल्दे तहसील स्थित परथोला ग्रामसभा के प्रधान राधे सिंह बंगारी ने सल्ट विधायक महेश जीना से आंगनवाड़ी में बच्चों को खेलने के लिए खिलौने देने का प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने कहा कि विधायक जीना ने प्रस्ताव पारित कर सरकार के बाल विकास मंत्रालय भेज दिया गया था। सरकार ने आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले सभी बच्चों को खेलने के लिए खिलौने, पढ़ने के लिए कुर्सी भेज दिए हैं। इसी खुशी पर प्रधान सहित आंगनबाड़ी स्टाफ ने श्री जीना का आज जताया है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















