अचानक बेहोश होकर गिर पड़े बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर पहुंचे शहर कोतवाल अरुण कुमार, स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल।
अल्मोड़ा। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार तथा कांस्टेबल खुशाल चन्द्र के साथ बाजार क्षेत्र में मां नंदा देवी मेला देखरेख शांति व्यवस्था हेतु सायंकालीन गश्त भ्रमण पर थे कि इसी दौरान अचानक गंगोला मोहल्ला में सिलाई की दुकान कर रहे एक व्यक्ति रवि पुत्र नाथू लाल उम्र करीब 65 वर्ष निवासी मोहल्ला खत्यारी अल्मोड़ा अचानक बेहोश होकर दुकान में गिर जाने पर अत्यधिक गंभीर स्थिति में पहुंच गए, शहर कोतवाल द्वारा तत्काल स्ट्रेचर मंगाकर स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति को जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचाया गया। फिलहाल बुजुर्ग व्यक्ति का उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिखाई गई तत्परता व मानवता की मिशाल की खूब सराहना की है।