धौलछीना पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन रह रहे गैर राज्य के 6 लोगों को किया गिरफ्तार।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कसान-मोड़, धौलछीना क्षेत्र में फेरी करने वाले गैर राज्य के 6 व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाये गये, जिस पर धौलछीना पुलिस द्वारा सभी 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, सम्बंधित के नाम पते तस्दीक कर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी,
साथ ही उक्त व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर सम्बन्धित मकान मालिक पर पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम आदिल नि. रामपुर, शुभान शाह नि. खजुरिया रामपुर, नन्हे शाह नि. रामपुर, अरमान नि. रामपुर, इरफान नि. रामपुर, नितिन नि. बरेली है।