डॉ. सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में ह्रदय रोग व लंग्स डिजीज विशेषज्ञ डॉ. राहुल चण्डोला बैठेंगे माह की अलग-अलग तिथियों में।

हल्द्वानी (नैनीताल) एसटीएच हल्द्वानी में आने वाले हृदय रोगों के लिए खुशखबरी की खबर सामने आ रही है। नई दिल्ली के हार्ट लंग्स डिजीज और रिसर्च सेंटर (आईएचएलडी) में तैनात उत्तराखंड मूल के डॉ. राहुल चन्दोला अब हल्द्वानी में सेवा देने के लिए आगे आए हैं। वे हर माह के दूसरे और चौथे शुक्रवार को ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. चन्दोला के पास दुनिया के जाने-माने टोरोंटो जेनेरल हॉस्पिटल, सनीब्रूक हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा और हम्बोल्ट विश्वविद्यालय, जर्मनी के साथ काम करने का अनुभव है। वे सुशीला तिवारी गवर्नमेंट अस्पताल, हल्द्वानी के आउटपेशेंट विभाग (ओपीडी) में नियमित रूप से परामर्श के लिए उपलब्ध होंगे।

डॉ. राहुल चंदोला ने कहा कि मुझे डॉ. सुशीला तिवारी गवर्नमेंट अस्पताल के साथ जुड़ने से खुशी है। मैं स्थानीय हूंँ, और स्थानीय लोगों की सेवा करने का एक अलग एहसास होता है। डॉ. राहुल चंदोला हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण और कॉम्प्लेक्स कार्डियो थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि सर्जरी में नवीनतम प्रगति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. चंदोला के अनुसार आईएचएलडी को नवीन शुरुआत करने पर गर्व है, और यह राजधानी के साथ-साथ देश-विदेश के रोगियों को लाभान्वित करेगा। उन्होंने कहा कि आईएचएलडी को हंस फाउंडेशन का समर्थन है। फाउंडेशन ने पिछले चार वर्षों में 3000 करोड़ रुपये के कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया है। आईएचएलडी ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, उत्तरकाशी जैसे दुर्गम और दूरस्व स्थानों में शिविर भी चलाए हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!