द्वाराहाट पुलिस ने स्कूल, कॉलेजों में लगाई जागरुकता पाठशाला, छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, ट्रैफिक रुल्स, ड्रग्स व महिला सुरक्षा सहित कई विषयों पर दी जानकारियाँ।

द्वाराहाट (अल्मोड़ा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस को स्कूलों/कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरुक करने के निर्देश दिए गए है।

थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा जागरुकता अभियान के तहत विपिन चन्द्र त्रिपाठी कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में व उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज असगोली द्वाराहाट में छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर इनसे कैसे बचा जा सकता है, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर हमेशा पालन करने व बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया गया, साथ ही नशीले पदार्थो के सेवन से जीवन में होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर सजग करते हुए कभी नशा नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया

बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/ बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के संबंध में जागरूक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और 🆘 बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरांत थाना/चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 सहित अन्य हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!