उत्तराखण्ड भारत स्काउट गाइड का चार दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज चौनलिया में स्काउट गाइड का चार दिवसीय शिविर आरम्भ हो गया है। ध्वज शिष्टाचार के उपरान्त प्रशिक्षित स्काउटर ने शिविर में अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज चौनलिया, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चौनलिया, जीनापानी, रा. उ. मा. वि. सिरमोली, रा. क. उ. मा. वि. भतरौंजखान, रा. जू. हा. स्कूल गुरुड़खेत और डी. एन. पी. पब्लिक स्कूल भतरौंजखान के 86 स्काउट व 96 गाइड कुल 182 प्रतिभागियों ने नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत, बायाँ हाथ मिलाना आदि कोर्स पूरा किया।

इस मौके पर शिविर संयोजक प्रधानाचार्य सन्तोष तिवारी, शिविर संचालक ब्लॉक सचिव बालादत्त शर्मा, ब्लॉक स्काउट काउंसलर प्रताप सिंह बिष्ट, डॉ. खिला बहुगुणा, देवेन्द्र सिंह रावत, हरीश मनराल, अनिल कुमार, भगवन्त सिंह रावत, कैलाश चन्द्र, प्रेमा, कंचन टम्टा, सोनिया, राजेन्द्र सिंह, संजय कुमार डॉर्बी, डॉ. महेश दुर्गापाल, राजेन्द्र बिष्ट, जीवन जोशी आदि उपस्थित रहे। वही ब्लॉक भिकियासैंण के अब तक 5 कैम्प सम्पन्न हो चुके हैं। छठवें कैम्प में सर्वाधिक 182 की संख्या छात्र-छात्राओं में स्काउट गाइड शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान को व्यक्त करती है।
स्काउट गाइड प्रशिक्षण में छात्रों को किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं मिलता है, इस कारण स्काउट वर्दी, भोजन-पंजीकरण-प्रशिक्षण शुल्क छात्र स्वयं वहन करते हैं, जिससे अनेक स्काउट-गाइड प्रगतिशील शिविरों में प्रतिभाग करने से वंचित रह जाते हैं। गौर तलब है कि कक्षा 9 से 12 तक प्रति छात्र प्रतिमाह मात्र दो रुपये भुगतान करते हैं, जिसमें से 3 माह का शुल्क ब्लॉक, जनपद और प्रादेशिक स्काउट संस्था को भेज दिया जाता है। इस प्रकार प्रति छात्र रुपए -18 ही विद्यालय के स्काउट मद में रह जाता है, जिससे स्काउट गाइड को स्वयं ही व्यय वहन करना पड़ता है। विद्यालयों कि अभिभावकों का कथन है कि विज्ञान, कला, खेलकूद आदि के समान ही स्काउट-गाइड शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए समग्र शिक्षा से बजट अनुमन्य होना चाहिए ताकि सभी छात्रों के लिए जीवनोपयोगी स्काउट शिक्षा को उपयोगी बनाया जा सकें।