अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज भिकियासैंण में चतुर दिवसीय स्काउट शिविर हुआ शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) उत्तराखण्ड भारत स्काउट गाइड ब्लॉक भिकियासैंण के रा. इ. का. पाली, रा. इ. का. पन्तस्थली, इन्टर कॉलेज बासोट, विनायक इण्टर कॉलेज, रा. इ. का. जमोली सहित 5 विद्यालयों का स्काउट गाइड प्रथम- द्वितीय सोपान चतुर दिवसीय शिविर शुरु हो गया है। स्काउट गाइड के ब्लॉक सचिव बी. डी. शर्मा ने बताया कि शिविर स्थल अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज भिकियासैंण, सनराइज पब्लिक स्कूल भिकियासैंण और रा. उ. मा. वि. भिकियासैंण के कुल 85 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। शिविर संयोजक प्रधानाचार्य शेर सिंह ने शिविरारार्थी स्काउट गाइड के लिए कक्षा-कक्ष सहित पेयजल आदि की व्यवस्था बनाई है। शिविर संचालक ब्लॉक सचिव बी. डी. शर्मा, रविन्द्र सिंह और स्काउट प्रभारी दीपा पालीवाल ने ध्वज शिष्टाचार कर शिविर आरम्भ किया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने स्काउट गाइड को स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी व स्काउट गाइड के नियम बताए। हेमलता खत्री ने प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंण्डा गीत सिखाए। शिविर में सहयोगी प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह, दीपा पुजारी, मो. जफर और हाई स्कूल लिसेड़ी की टीम प्रभारी रेनू यादव उपस्थित थी।

विनायक इण्टर कॉलेज जमोली में मुख्य प्रशिक्षक नवीन चंद्र रिखाड़ी, कैलाश चन्द्र भट्ट, प्रकाश मठपाल, नीमा बिष्ट, प्रभा बिष्ट कु. उपासना ने 4 विद्यालयों के 70 स्काउट गाइड को व पन्तस्थली में मुख्य प्रशिक्षक प्रताप बिष्ट, दिनेश देवतल्ला, उपासना दास ने 4 प्रतिभागी विद्यालयों के 83 स्काउट गाइड को इण्टर कॉलेज बासोट में मुख्य प्रशिक्षक किशन सिंह भण्डारी, हिमांशु पन्त, दिवान सिंह रावत, मुर्तजा खान, कंचन वर्मा ने चार विद्यालयों के 67 स्काउट गाइड और राजकीय इंटर कॉलेज पाली में राहुल कुमार और गुंजन पाठक, भानु वर्मा ने 3 विद्यालयों के 50 स्काउट गाइड को चार दिवसीय शिविर में स्काउट नियम-प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट आंदोलन की जानकारी दी। सभी शिविर स्थलों के संस्थाध्यक्ष शिविर संयोजक हैं। शिविर विद्यालय समय के अनुसार प्रातः साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे के बीच संचालित हो रहे हैं।

ब्लॉक सचिव बी. डी. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भिकियासैंण ब्लॉक में कुछ विद्यालयों को छोड़कर लगभग 20 विद्यालयों में प्रशिक्षित स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन हैं, जिससे एक ही निर्धारित तिथि में 5 कैम्प संचालित हो रहे हैं। शिविर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता और पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई की विशेष रुचि रखने के कारण ही यह सम्भव हो पाया है, पूर्व में 2-3 विद्यालयों में ही प्रशिक्षित स्काउटर और गाइडर के होते शिविर लम्बे समय तक चलते रहते थे। स्काउट गाइड संस्था विश्वस्तरीय संस्था है। जी विश्व के 196 देशों में स्काउट गाइड को सेवा, सदाचार, देशप्रेम की शिक्षा देते हुए सभ्य और जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रशिक्षण देती है। उत्तराखण्ड में इस स्वयं सेवी संस्था में छात्र बिना किसी सरकारी सहायता के सेवा कार्य में लगे हुए हैं। समग्र शिक्षा के तहत इस संस्था के सफल संचालन हेतु कुछ बजट आबंटित होने से छात्रों की प्रतिभागिता सरलता से बढ़ सकती है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!