इंडिया गठबन्धन के तहत निकाली भिकियासैण में सद्भावना रैली।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) इंडिया गठबंधन के बैनर तले भिकियासैण में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने सद्भावना रैली निकाली गई। सभी वक्ताओं ने देश में जिस प्रकार से सम्प्रदायों को वोट के लिए आपस में लड़ाया जा रहा है, और देश के ज्वलंत मुद्दों जैसे मंहगाई, बेऱोजगारी, भुखमरी पर कोई भी बात सरकार नही कर रही है । इसी क्रम में सभी ने इसका घोर विरोध किया। सभी ने डबल इंजन वाली सरकार को जनता के साथ धोखा देने वाली पार्टी बताया।

सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व प्रमुख रानीखेत रचना रावत, महिला जिला कांग्रेस श्रीमती पंवार, भाकपा माले के आनंद नेगी, श्याम बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सल्ट नारायण सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष भिकियासैण महिपाल बिष्ट,ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष भिकियासैण नंदन रावत,राजेन्द्र रावत आदि लोग थे। सभा का संचालन राजेन्द्र रावत ने किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

