गौलापार इकाई की नगर कार्यकारिणी में हुई बैठक।

गौलापार (हल्द्वानी)। आज गौलापार इकाई की नगर कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक करन भारद्वाज जी का प्रवास रहा। बैठक में छात्र-छात्राओं को एबीवीपी द्वारा वर्ष भर में किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में बताया गया। करण भारद्वाज जी ने सदस्यता व अभाविप के इतिहास के बारे में बताया साथ ही नगर मंत्री गीतांशु जोशी जी द्वारा राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अभाविप की भूमिका के संदर्भ में समझाया गया।

कॉलेज इकाई मंत्री धीरज जी द्वारा अभाव के समस्त सेवा जनित कार्यों के बारे में बच्चों को बताया गया। साथ ही बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में नगर विस्तारक हल्द्वानी दीपेंद्र कुलियाल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष भारती जोशी, नगर सह मंत्री ओम जोशी, नगर उपाध्यक्ष दीपांशु भंडारी, उर्मिला, रोशनी, पुष्पा, यशोदा, निकिता, रोहित, कमल आदि लोग मौजूद रहे।