नैनीताल पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी के करोड़ों रुपए के मोबाइल किए बरामद।
नैनीताल। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोबाईल रिकवरी सेल ने लाखों कीमत के फोन किए बरामद, नैनीताल की जनता के चेहरों पर लायी एक बार फिर से मुस्कान।

🔹 वर्ष 2022- मोबाईल सेल नैनीताल द्वारा 2.5 करोड़ रूपये के कुल कुल 1500 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
🔹 वर्ष 2023- मोबाईल सेल नैनीताल द्वारा माह जनवरी से अप्रैल तक लगभग 43 लाख 31हजार के कुल 328 फोन बरामद किये गये।
🔹 माह मई से अगस्त तक 70 लाख 44 हजार के कुल 302 फोन बरामद किये गये।
🔹 2023 जनवरी से अगस्त तक 01 करोड़ 13 लाख 73 हजार के कुल 630 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाईल फोन को रिकवर करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही करने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईल फोनों को रिकवर करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री हरपाल सिंह प्रभारी, मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी श्री किशन सिंह कुंवर, आरक्षी श्री बलवन्त सिंह बिष्ट म. कानि श्रीमती पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह मई 2023 से अब तक की आई. एम. ई. आई. नम्बरों को प्रभारी एस. ओ. जी. श्री राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलास में लगाये जाने के उपरान्त जो आई. एम. ई. आई. का प्रचलन में होना पाया गया, उक्त मोबाइलों को आई. एम. ई. आई. के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये विभिन्न कम्पनियों 302 के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 70,44,000/- है।
रिकवर मोबाईलों का विवरण में
1- सैमसंग – 40- 8,00000/-
2- वीवो – 63 – 14,20,000/-
3- रेडमी/एमआई – 40-78000/-
4- ओप्पो – 57- 12,70,000/-,
5- वन प्लस – 08 – 3,50,000/-
6- रियलमी – 44- 8,50,000/-
7- नोकिया – 03- 3,20,000/-
8- टेक्नो – 03- 4,20,000/-
9- पोको – 07 – 1,35,000/-
10- इन्फिनिक्स – 03- 46,000/-
11- मोटोरोला – 01- 15,000/-
12- आईटेल – 01- 12,000/
13- टैबलियनो – 01- 36000/-
14- अन्य – 31- 5,90,00/-
कुल योग बरामद फोन 302 कीमत 70 लाख 44, हजार रुपये है।

पुलिस टीम में निरीक्षक श्री हरपाल सिंह प्रभारी, मोबाइल एप्प (साईबर सैल), मुख्य आरक्षी श्री किशन सिंह कुंवर, आरक्षी श्री बलवन्त सिंह बिष्ट, म. कानि. श्रीमती पूजा चौधरी शामिल है। इसी क्रम में श्री पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने मोबाईल सेल पुलिस टीम को 5000/- हजार रु. नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















