डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविधालय भिकियासैंण में एक दिवसीय एन. एस. एस. इकाई द्वारा शिविर हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ठ राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ स्थापना दिवस पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गायन से किया गया। तत्पश्चात एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के इतिहास, उद्देश्य और उपयोगिता से अवगत कराया। डॉ. पवन कुमार प्रभारी गणित विभाग द्वारा स्वयंसेवियों को एनएसएस की समस्त गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। शेर सिंह ने स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उमेश रावत एवं अन्य स्वयंसेवियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रिंस अधिकारी, मोनिका रावत, दीपा दुर्गापाल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः ऋतु बिष्ट, मोनिका रावत, हेमा बिष्ट ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय स्टॉफ एवं स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान के साथ ही वृक्षारोपण किया गया। स्थापना दिवस के इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार, शेर सिंह, महेश बलोदी, प्रदीप कुमार, पूरन सिंह जलाल, छात्र संघ पदाधिकारी दीपा दुर्गापाल, उमेश रावत, राजेश कुमार एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दीपा लोहनी द्वारा किया गया।