राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में सत्र 2023-24 के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम।
हल्द्वानी (गौलापार)। आज मंगलवार राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में सत्र 2023-24 के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया एवं नये सत्र में प्रवेशित छात्रों को NEP एवं महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनो की सुविधा से अवगत कराया। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय स्नातक सम्वर्ग के प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशार्थियों को उनके प्रवेश पाठयक्रम परीक्षा तथा परीक्षाफल सम्बन्धित विविध जानकारी प्राप्त की गई।
CBCS, MEME तथा A.B.C. के सम्बन्ध से विस्तार से जानकारी दी गई। CGPA तथा SGPA की सर्टिफिकेट डिप्लोमा, एवं उपाधि के सन्दर्भ में संकाओं का समाधान किया गया। NEP 2020 के अनुसार छात्र अनुसक्षवणकर्ता अनुपात आधारित वर्गीकरण कर उपलब्ध प्राध्यापकों के अनुसार समूह निर्मित किये गये। पाण्यसहगामी एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियो छात्रवृति, परिषदीय कार्य विवरण के उद्देश्य एवं लक्ष्यों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए गद्यविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को विशेष रुचि लेने हेतु आगाह किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी. सी. पाण्डेय, डॉ. प्रकाश मठपाल, डॉ. आशीष अंशु, डॉ. अंकिता चन्दोला, सुरजीत कण्डारी ने NEP के विभिन पहलुओं से अवगत कराया। डॉ. सुरभि गुप्ता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं की पंजीकृत उपस्थिति को अभिलेखित किया। डॉ. उषा पोखरिया ने सभी वक्ताओं एवं उपस्थित अभिभावकजनों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर समस्त कर्मचारी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।