ब्लॉक सभागार में नई दिशा आजीविका स्वायत्त सहकारिता के अन्य समूहों ने की गोष्ठी।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नई दिशा आजीविका स्वायत्त सहकारिता विनायक ने ब्लॉक सभागार भिकियासैंण में राज्य मिलेट मिशन 2023 का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण उधम वेग वृद्धि परियोजना व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार, सहा खण्ड विकास अधिकारी सुधीर सिंह नेगी व भैरव दत्त नैनवाल, सहकारिता अध्यक्ष रीना सतपोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित गोष्ठी में विपिन कुमार ने मिलेट गोष्टी की जानकारी दी व उद्यान विभाग तरुण फुलारा ने उद्यान विभाग की जानकारी दी। वही एडीओ सहकारिता विनय कुकरेती, भैरव दत्त नैनवाल ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। बीबीएम चन्द्र किशोर शर्मा द्वारा एनआरएलएम के कार्यो एवं समूह गठन की जानकारी दी।

गोष्ठी में उत्तराखण्ड मिलेट मिशन के अंतर्गत फसलो को प्रोत्साहित करने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में बताया गया, जिसमें घरेलू स्तर पर खपत को बढ़ावा देना, विकेन्द्रीकृत प्रसंसरण सुविधाओ की स्थापना, मडुवा सावा की उत्पादकता में सुधार लाना, विपणन स्वीकारिता, लोकप्रियता उत्पादों का प्रचार-प्रसार, कृषक समूहों का क्षमा विकास की क्षमता विकास, प्रदेश में बीज उत्पादक संस्थाओं उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम द्वारा सीड हब निर्माण, भारतीय मिलेट्स अनुशंधान सस्थान हैदराबाद में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों में उद्यमशीलता और क्षमता विकास सहकारिता विभाग द्वारा संग्रहण व क्रय केन्द्रों, रिप परियोजना की सहकारिता द्वारा क्रय किया जाएगा।
गोष्ठी में सहकारिता की 8वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नये निदेशक मण्डल का गठन किया गया, जिसमे रीना देवी अध्यक्ष, सचिव दमयन्ती देवी, कोषाध्यक्ष यशोदा देवी रही। कार्यक्रम का संचालन आजीविका समन्वयक दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी यशवंत बिष्ट, पुष्कर सिंह फ़र्तियाल, निर्मल बुदलाकोटी, कुबेर सिंह, बृजेश गहतोड़ी, रामगोपाल, नीरज कुमार, आशीष रिखाडी, तरुण फुलारा, जीवन सिंह, जोधा सिंह, राम सिंह, देव गिरी भवानी देवी, तारा देवी, भगवती देवी, माला बिष्ट कमला देवी, भगवती देवी, हेमा असनोड़ा , पुष्पा देवी, विमला देवी, मीना देवी रेनुरावत राधादेवी, निर्मला देवी, हेमा देवी, यशोदा देवी, मोहनी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

