राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में “हिमालय बचाओं अभियान” के तहत ली प्रतिज्ञा।
हल्द्वानी (गौलापार)। प्राचार्य महोदय के आदेश पत्रांक KU / मान्यता / 2023-24 / 608 के अनुक्रम में आज राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर, गौलापार में “हिमालय बचाओं अभियान” के तहत हिमालय प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो संजय कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को हिमालय से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. के. सी. कलौनी, राजनीति विज्ञान विभाग ने हिमालय को बचायें रखने पर अपना संबोधन दिया। इसी क्रम में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीप चन्द्र पाण्डेय ने हिमालय से जुड़ी संस्कृति से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्य डॉ. सुरेश चन्द्र जोशी एवं तद्दिवस प्रभारी डॉ. उषा पोखरिया, अर्थशास्त्र विभाग ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कार्मिक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।