थाना सल्ट पुलिस ने साईबर सेल के सहयोग से 7 माह से गुमशुदा महिला को 2 बच्चों सहित गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल किया बरामद।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) पिछले फरवरी माह के दिनांक 01.02.2023 को सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने थाना सल्ट में तहरीर दी कि दिनांक- 27.01.2023 को उसकी पत्नी, उम्र- 28 वर्ष दो बच्चों क्रमशः लड़की उम्र- 9 वर्ष व लड़का उम्र- 7 वर्ष को साथ लेकर घर से बिना बताए कहीं चले गयी है, जिनकी हमने काफी ढूढ़खोज कर ली है, लेकिन उनका कुछ पता नही चल पा रहा है। जिस पर थाना सल्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई। श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष सल्ट को गुमशुदा महिला को बच्चों सहित बरामद करने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में सीओ रानीखेत व सीओ ऑप्रेशन अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु लगातार ढूढ़खोज जारी रखते हुए ठोस सुरागरसी- पतारसी से सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक- 08.09.2023 को गुमशुदा महिला को उसके दोनों बच्चों सहित सिकंदरपुर, गुरुग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। माँ व बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक श्री मोहन चंद्रा, थाना सल्ट, कानि. श्री संजू कुमार थाना सल्ट, कानि. श्री बलवंत प्रसाद साईबर सेल, म. का. श्रीमती अंजू थाना सल्ट शामिल रहे।