निगमकर्मी पूरी मेहनत से करते हैं काम – राकेश लोहिया।
पुल प्रहलादपुर वार्ड पार्षद राकेश लोहिया ने कहा – वार्ड में निगम सम्बंधित शिकायतों का निगमकर्मी तत्काल निपटान करते हैं। (विशेष संवाददाता- कुन्दन)
दक्षिणी दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में दिल्ली नगर निगम के हज़ारों कर्मचारी और अधिकारी निरंतर सफाई और स्वच्छता के काम पर लगे हुए हैं। शिखर सम्मेलन में किसी तरह से कमी नहीं हो इसके लिए निगमकर्मियों ने दिन-रात एक किया हुआ है। बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, उप-राज्यपाल आयोजन स्थलों, आगुन्तकों के रहने के लिए होटलों और एयरपोर्ट तक की देखरेख और निगरानी कर रहे हैं।
जी-20 शिखर सम्मेलन में निगमकर्मियों की वयस्तता के बावजूद तुग़लकाबाद विधानसभा के वार्ड पुल प्रहलादपुर में निगमकर्मी सफाई वयवस्था दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। वार्ड के पार्षद राकेश लोहिया ने बताया कि हमारे वार्ड में निगम सम्बंधित शिकायत मिलने पर तत्काल निपटान किया जाता है, बल्कि शिकायत का निगमकर्मी पूरी शिद्दत से निपटाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को वार्ड में कूड़े के ढ़ेर, गन्दगी और नाला जाम की एक शिकायत मिली। शिकायत का संज्ञान लेकिन तुरन्त प्रभाव से बीट के अस्थायी सफाईकर्मी उदयवीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी मेहनत करते हुए शिकायत का समाधान किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष पहलवान ने कहा कि निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वार्ड में निगम संबंधित शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बीते दिनों विश्कर्मा कॉलोनी में सफाई निरिक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि एक सीवर का ढक्कन टूट गया है। कोई उन्होने से बचने के लिए उन्होंने तत्काल तुगलकाबाद विधानसभा के विधायक सहीराम से सीवर का ढक्कन लगवाने का आग्रह किया और अगले ही दिन सीवर का ढक्कन लगा दिया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















