भतरौंजखान- मछोड़ मोटर मार्ग के बीच चौड़ी घट्टी में रानीखेत रोडवेज की बस बीच सड़क में दल-दल में फंसी, यातायात बाधित होने से शव ले जा रहा वाहन भी फंसा।


भिकियासैंण (अल्मोड़ा) भतरौंजखान-चौड़ी घट्टी के मछोड़ के बीच सड़क मार्ग मे बीच रोड पर मलुआ आने से रानीखेत डिपो की रोडवेज की बस बीच सड़क में फस गई हैं, जिससे यातायात बूरी तरह से बाधित हो गया है। मोटर मार्ग के दोनों ओर से वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है। जिसमे सभी यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही पनुवाद्यौखन निवासी एक शव का अन्तिम संस्कार करने भिकियासैंण आ रहे थे, कि वे भी कई घटे इन्तजार में फंसे है। इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रुम अल्मोड़ा दे दी गयी है।