भिकियासैंण-गुनसर-कड़ाकोट मोटर में रोड की मरमत व झाड़ी कटान को लेकर किया क्षेत्रीय जनता ने प्रदर्शन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) तहसील भिकियासैंण के अन्तर्गत भिकियासैंण-गुनसर-कड़ाकोट-जिल्होड़ा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में विभाग द्वारा मरम्मत व झाड़ी कटान कई समय से नहीं किये जाने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार को स्थानीय क्षेत्रीय जनता व महिला समूहों ने शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश जता कर साकेतिक धरना प्रदर्शन कर जुलूस निकाल कर उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया है कि उक्त मोटर मार्ग में जगह-जगह आपदा से मलुवा आने से रोड खराब पड़ी है, वही सभी रोड झाड़ियों से पटी पड़ी है। इस सम्बन्ध में कई माहों से सम्बन्धित जेई से लिखित व मौखिक कहा गया है, लेकिन जेई व ठेकेदार द्वारा न तो फोन उठाया जाता है, और न ही मोटर मार्ग की झाड़ियों को काटा जा रहा है। झाड़ियों की अधिकता में उगे जाने पर आये दिन मोड़ो पर दुर्घटना का अंदेशा रहता है। क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय जनता ने विभाग से शीघ्र ही झाड़ी काटने की मांग की है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण नहीं किया जाएगा तो क्षेत्रीय जनता आन्दोलन को मजबूर हो जायेगी। इस मौके पर अनोप सिंह, टीका सिंह, चन्दन सिंह, जीवन सिंह, प्रताप सिंह, बीरबल सिंह, कमला देवी, पुष्पा बिष्ट, आनन्द सिंह, मनोहर बिष्ट, रुपेन्द्र सौटियाल, राधिका सौटियाल आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!