शिक्षक पूरन प्रकाश निवासी डढूली के आकस्मिक निधन हो जाने पर शिल्पकार सेवा समिति ने जताया शोक।
भिकियासैंण। विकास खण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा में कार्यरत शिक्षक पूरन प्रकाश आर्या का विगत दिवस आकस्मिक निधन हो जाने पर यहां शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैण के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है। मालूम हो मृतक शिक्षक पूरन प्रकाश आर्या पुत्र किसन राम ग्राम डढूली (भतरौंजखान) निवासी है। वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा में कार्यरत थे, विगत कई समय से किडनी रोग से पीड़ित थे। उनके निधन पर शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के संरक्षक भगीरथ लाल चौधरी, समिति के अध्यक्ष धनी राम टम्टा, उपाध्यक्ष डॉ. एस आर चंद्रा, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, सचिव गौरी शंकर आर्या, बंशीधर आर्या, बसन्त चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, एन. आर. आर्या, देवेन्द्र कुमार, नरेश शिल्पकार, हरीश चंद्र, नीमा आर्या, भवानी राम, प्रताप राम, गोविन्द राम, बी. आर. भारती, डॉ. जगदीश चन्द्र, सुरेश लाल आदि ने दुःख जताया है।