आँधी तुफान व तेज बारीश के चलते सुरेश चंद्र कांडपाल की छत गिरी, अन्यत्र ली शरण।
भिकियासैंण/स्याल्दे। बीती रात्रि क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश व आँधी तुफान होने से तहसील मुख्यालय स्याल्दे से सुदूरवर्ती जौरासी ग्राम सभा के तोक कफलटाना निवासी सुरेश चन्द्र कान्डपाल की गौशाला की छत तेज आँधी तुफान होने से उड़ गयी है, जिससे उसके पास के घर मे रखा सामान भी बिखर कर खराब हो गया है। इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक को दे दी गयी है। इस मूसलाधार बारीश के साथ आये आँधी तूफान के कारण सुरेश चन्द्र की मवेशियो पर संकट छा गया है। पीड़ित अपने परिवार की जान बचाने के लिए बीती रात गाँव में रह रहे अपने भाई नवीन चन्द्र के घर रात को 12 बजे शरण लेने गये, तब कही जान बच पाई। पीड़ित परिवार काफी गरीब है, ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से मदद की मांग की है।