विकासखण्ड स्याल्दे के मुनानी के भाबर गाँव में तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, पेयजल लाइन हुई ध्वस्त।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे के अन्तर्गत देघाट ग्राम पंचायत मुनानी के भाबर गाँव में विगत रात्रि तीन घंटे लगातार मूसलाधार बारीश के चलते बादल फटने जैसे नौबत होने से गाँव की पेयजल लाईन ध्वस्त हो गयी, वही कास्तकारों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान राजेश असवाल ने बताया कि रात एक बजे ले सुबह चार बजे तक लगातार बारीश के कारण कई लोगों की दिवारें टूट चुकी है, जानमाल की कोई खबर नहीं है। वहीं भाबर निवासी पार्वती देवी पत्नी चंदन सिंह का टॉयलेट ध्वस्त होने, लीला देवी पत्नी चंद्र सिंह के मकान की पीछे की दिवार टूट जाने के साथ ही बसंती देवी पत्नी धन सिंह के मकान की आगे की दिवार गिर गई है। प्रधान ने शासन-प्रशासन से उक्त पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!